logo

ज्युलिकोट मे गुलदार हुआ पिंजरे मे कैद,क्षेत्र मे लगातार बना था गुलदार का आतंक

खबर शेयर करें -

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-

उत्तराखंड के ज्यूलिकोट में एक गुल्दार पिंजरे में कैद हुए है । क्षेत्र में गुलदारों के आतंक के बाद एक गुल्दार को नरभक्षी घोषित कर दिया था और उसकी तलाश में चार गुल्दार पहले ही पिंजरे में कैद हो चुके हैं ।


नैनीताल जिले के ज्यूलिकोट स्थित गांजा गांव में शुक्रवार देर रात एक गुलदार पिंजरे में फंस गया । गुल्दार को शनिवार सवेरे वन विभाग की टीम ने रानीबाग रैस्कयू सेंटर ले जाया गया । इस क्षेत्र में दो माह से गुलदार का ग्रामीणों के बीच आतंक बना हुआ है । गुल्दार समय समय में आबादी के बीच आकर लोगों को दिख रहा है ।

मनोरा वन रेंज में गुल्दार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिजरा लगाया था । गुलदारों ने चोपड़ा गांव में अक्टूबर और नवंबर माह में अलग अलग घटनाओं में दो बालिकाओं को अपना शिकार बनाया था ।

Leave a Comment

Share on whatsapp