logo

धूमधाम से मनाया गया गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय विधायक श्रीमती पार्वती चंदन राम दास जी के प्रतिनिधि श्री भास्कर दास व उनकी पत्नी श्रीमती आशना दास जी ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया। तदंतर विद्यालय के बच्चों ने अनेक रंगा रंग कार्यक्रमों से समा बांध दिया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रशांत पांडे ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य अच्छी शिक्षा सभी तक पहुंचाना है इसीलिए उन्होंने फ्री एडमिशन योजना भी शुरू की है। शिक्षा का आंकलन अंकतालिकाओं के माध्यम से नहीं बल्कि समाज में बच्चों के प्रदर्शन से ही किया जा सकता है। बच्चों की प्रस्तुतियों से अविभूत श्री भास्कर दास जी ने सभी बच्चों वो विद्यालय परिवार को बधाईयां देते हुए कहा कि गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल समय की मांग के अनुरूप इंटरेक्टिव एजुकेशन का केंद्र बन चुका है। इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों वाले विद्यालय पूरे राष्ट्र की अमूल्य निधि हैं। इसके पश्चात सभी बच्चों के रिपोर्ट कार्ड तथा पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति रीता पांडेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ममता पंत, रीना परिहार, भगवती जोशी,रेनू उपाध्याय, दीपिका साह, रेखा चौबे, डॉली बनकोटी मुन्नी पांडे आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp