logo

बद्रीनाथ हाईवे में स्कॉर्पियो वाहन ने बच्ची को रौंदा, हुई मौत

खबर शेयर करें -

बद्रीनाथ : यूपी नंबर की स्कॉर्पियो ने बद्रीनाथ में हनुमान चट्ठी और लांबगड़ के बीच अन्य वाहनों को ओवर टेक करते हुए एक बच्ची को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में राजनीतिक पंडाल की अनुमति नहीं देना आंदोलनकारियों का अपमान : भगवत सिंह डसीला

प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि वाहन अन्य वाहनों को ओवरटेक करता हुआ तेज गति से आ रहा था वहीं सड़क के किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे जिनमे से एक बच्ची को स्कॉर्पियो सवार ने रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का कुमाऊं कमिश्नर करेंगे शुभारंभ

बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता लामबगड़ पुल निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं और नेपाल के रहने वाले हैं। वहीं सूचना मिलते ही थाना पीपलकोटि की टीम मौके पर पहुंची, जहां से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share on whatsapp