logo

पतंजली योग समिति के तत्वाधान में निशुल्क योग शिविर का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

ॐ पंतजली योग समिति / भारत स्वाभिमान ट्रस्ट बागेश्वर के तत्वावधान में विगत वर्षों से लगातार प्रातः निशुल्क योग कक्षा का आयोजन नरेंद्रा पैलेस में प्रातः 5 से 6 बजे किया जा रहा है। जिसमें प्रति दिन, योगाचार्य केवलानन्द जोशी द्वारा सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भस्तिका, प्रणाम और योगासन और हस्त मुद्राओं का अभ्यास कराया जाता एवं जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र जोशी जी द्वारा हवन द्वारा धुम्रचिकीत्सा भी की जाती है जिससे व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक लाभ होते हैं।

नरेंद्र खेतवाल जी, राजेश रौतेला जी, शिवराज सिंह राणा जी, कैलाश जोशी जी, प्रयाग भट्ट जी, दरवान सिंह हारडीया, उर्वादत्त जोशी, मोहन सिंह, मिना खेतवाल, नीमा मेहता खष्टी खेतवाल, गीता जोशी राधा बिष्ट, निश्चय मेहता, नीमा खाती, रेनू कठायत, भास्कर नेगी नित्य योग अभ्यास में भाग लेते हैं।

जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र जोशी ने समस्त नगर वासियों से आहान किया है कि आप सभी प्रातः योग जुड कर स्वस्थ जीवन प्राप्त करें
नित्य योग ऑनलाइन जुडने के youtu.be चैनल भारत स्वाभिमान बागेश्वर https://youtube.com/@user-tk6qy1kz8eसे जुड़े

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp