रुड़की। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर हमला बोल दिया। जिसके बाद देहरादून पहुंचे चैंपियन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उनके आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई गाड़ियों को तोड़ दिया गया और उनके समर्थकों को बेरहमी के साथ पीटा गया। इस दौरान कावड़ पटरी पर अपराध अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
वहीं सैकड़ों समर्थक उमेश कुमार के आवास पर हैं और फॉरेंसिक टीम ने विभिन्न स्थानों से गोलियों के निशान और अन्य साक्ष एकत्र किए हैं उनके निजी सहायक की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी गई है।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया
खानपुर में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने व कुछ लोगों के साथ मारपीट करने के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल चैंपियन खानपुर में गोलियां चलाने व मारपीट की घटना के बाद देहरादून की तरफ आ गए। हरिद्वार पुलिस को जब चैंपियन के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने दून पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने चैंपियन को जोगीवाला क्षेत्र पर रोककर थाने लेकर आ गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार पुलिस भी देहरादून पहुंचने वाली है।
रविवार को दोपहर के समय खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर उनके समर्थक इमरान और प्रेम सिंह चौहान आदि बैठे हुए थे। इसी दौरान कई गाड़ियों में सवार होकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। इसके बाद चैंपियन और उनके समर्थकों ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।