logo

उत्तराखंड: विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय में पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के द्वारा फायरिंग को लेकर पूर्व विधायक को पुलिस ने लिया हिरासत में

खबर शेयर करें -

रुड़की। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार के आवास पर हमला बोल दिया। जिसके बाद देहरादून पहुंचे चैंपियन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

उनके आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई गाड़ियों को तोड़ दिया गया और उनके समर्थकों को बेरहमी के साथ पीटा गया। इस दौरान कावड़ पटरी पर अपराध अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

वहीं सैकड़ों समर्थक उमेश कुमार के आवास पर हैं और फॉरेंसिक टीम ने विभिन्न स्थानों से गोलियों के निशान और अन्य साक्ष एकत्र किए हैं उनके निजी सहायक की ओर से सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जंगली सुअर ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, गांव में दहशत का माहौल

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चैंपियन को हिरासत में लिया
खानपुर में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में ताबड़तोड़ गोलियां चलाने व कुछ लोगों के साथ मारपीट करने के बाद देहरादून पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार

दरअसल चैंपियन खानपुर में गोलियां चलाने व मारपीट की घटना के बाद देहरादून की तरफ आ गए। हरिद्वार पुलिस को जब चैंपियन के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने दून पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने चैंपियन को जोगीवाला क्षेत्र पर रोककर थाने लेकर आ गई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार पुलिस भी देहरादून पहुंचने वाली है।

रविवार को दोपहर के समय खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवास पर उनके समर्थक इमरान और प्रेम सिंह चौहान आदि बैठे हुए थे। इसी दौरान कई गाड़ियों में सवार होकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थक मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग ने समूह ग के 613 पदों की इस भर्ती को लेकर दी अपडेट

उन्होंने आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। इसके बाद चैंपियन और उनके समर्थकों ने पिस्तौल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp