logo

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया मोन धारण,सड़को के गड्डो पर किया सरकार पर वार

खबर शेयर करें -

हरीश रावत मुद्दे बनाने में माहिर राजनेता हैं. आज जब पूरा प्रदेश राज्य स्थापना दिवस मना रहा है तो वो हल्द्वानी के गोरापड़ाव में मौन उपवास पर बैठे. हरीश रावत का मौन उपवास इलाके की बदहाल सड़कों को लेकर था. कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ मौन उपवास के बाद हरीश रावत ने कहा कि सड़कों के ये गड्ढे बीजेपी सरकार के आपराधिक कृत्य हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की हो रही दुर्दशा के खिलाफ गोरापड़ाव में मौन उपवास रखा. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं जो कि सरकार के आपराधिक कृत्य के समान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने एनएच 109 की दुर्दशा की है जो सरकार की अपराधिक स्तर की उपेक्षा है. रोजाना लाखों पर्यटक जब नैनीताल में प्रवेश करते होंगे तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा ? यह सरकार की अकर्मण्यता है या नालायकी है कि सारे देश में राज्य की सड़कों को लेकर खराब संदेश जा रहा है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि यह कुमाऊं को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है. इसकी दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. यशपाल आर्य ने कहा कि न सिर्फ नेशनल हाईवे बल्कि राज्य के स्टेट हाईवे भी जर्जर हालत में हैं. लेकिन यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है. इनको विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार जो वायदे करती है उसे पूरा नहीं करती है.

Leave a Comment

Share on whatsapp