राज्य की संस्कृति के संरक्षण व प्रचार प्रसार के लिए बनी संस्था अपनी धरोहर का पहला सम्मेलन 13 दिसंबर को नगर पालिका सभागार में होगा। सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था के संस्थापक सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में तय किया कि इस दौरान परिचर्चा आयोजित की जाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईजी गणेश मर्तोलिया का भव्य स्वागत किया जाएगा। संस्था के संयोजक अशोक लोहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया कि 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष मर्तोलिया, उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी व केंद्रीय सचिव विजय भट्ट आदि का कुमाउंनी संस्कृति से स्वागत किया जाएगा। तय किया कि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्कृति प्रेमियों, कलाकारों व साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनसे सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में उपस्थित पूर्व नपा अध्यक्ष गीता रावल, महिला संयोजक चंद्रा कांडपाल व रेखा गोस्वामी को स्वागत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मनेाज कुमार, सुरेश चंद्र आदि उपस्थित थे। संचालन करते हुए प्रधानाचार्य कैलाश अंडोला ने संस्था के उदेश्यों की जानकारी दी।



