केदारनाथ यात्रा मार्ग में कंडी से खाई में गिर कर पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। केदारनाथ मार्ग पर एक नेपाली युवक पांच साल के बच्चे को कंडी से केदारनाथ के लिए ले जा रहा था। तभी लिनचोली के पास बच्चा कंडी से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया और नेपाली युवक वहां से फरार हो गया।
वही यात्रा के दौरान बच्चे के माता पिता भी नेपाली युवक के साथ पैदल चल रहे थे। धटना की सूचना यात्रियों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बच्चे की खोजबीन की गई। खाई में गिरने बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से नेपाली युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, पुलिस नेपाली युवक की खोजबीन कर रही है।