logo

जिला पंचायत चुनाव: पांचों प्रत्याशियों को मिली राहत, शिकायतकर्ता जाएंगे न्यायालय

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : जिला पंचायत से चुनाव लड़ रहे पांच सदस्यों पर लगी आपत्तियों पर चर्चा हुई। पांच सदस्यों में से दो पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने व तीनों पर अन्य आरोप थे। चर्चा के बाद पांचों की क्लीन चिट दे दी गई है। अब 19 सीटों पर कोई संशय नहीं रह गया है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, जबकि शिकायतकर्ता ने न्यायालय जाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा हुआ एनयूजे, पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र

मालूम हो कि जिला पंचायत की सात रतबे सीट सात से उमीदवार नवीन परिहार और जिला पंचायत सीट चौंरा से विशाखा खेतवाल पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप था, जबकि भैरूचौबट्टा सीट चुलाव लड़ रही हेमलता ग्राम पंचायत व नगर निकाय में नाम दर्ज की शिकायत की गई थी। इसके अलावा जेठाई सीट से भाजपा प्रत्याशी बीना देवी पर भी दो जगह नाम दर्ज व अणां सीट से सुंदर सिंह के शैक्षिक योग्यता मामले में आपत्ति दर्ज थी। सभी आपत्ति गोपाल वनवासी ने लगाई थी। रिटर्निंग ऑफिसर शिल्पी पंत ने पांचों मामले में मंगलवार को सुनवाई की। सभी को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है। अब जिले में जिला पंचायत की 19 सीटों पर किसी तरह की आपत्ति नहीं है, लेकिन 11 जुलाई को नाम वापसी है। इसके बाद ही चुनाव की तस्वीर साफ होगी अब तक 82 लोगों ने नामांकन किया है। इधर शिकायतकर्ता गोपाल वनवासी ने कहा कि उनकी शिकायत सही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने नहीं सुना। अब वह इस मामले में न्याायालय जाएंगे। कानून का सहारा लेंगे।

Share on whatsapp