बागेश्वर में दीपावली की देर रात तहसील रोड के गोदाम में अचानक आग लग गई। घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है. आग को देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर विभाग की टीम को सूचना दी। फायर विभाग की टीम त्वरित रूप से मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील रोड में बालाजी इलेक्ट्रॉनिक के सामने दीप ट्रांसपोर्ट बिल्डिंग के पास अचानक आग लग गई। आग कबाड़ में लगी थी वही आग लगने वाली जगह पर एक बाइक के होने की भी सूचना प्राप्त है। इसके अलावा गोदाम में अन्य सामान भी था जो आग की चपेट में आने से जल गया हैं। हालांकि फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पा लिया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।