बागेश्वर: तहसील रोड नियर बालाजी इलेक्ट्रॉनिक के पास एक मकान में आग लगने की प्राप्त सूचना पर। तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची। भवन स्वामी बसन्ती वर्मा के दो मंजिला मकान के निचली मंजिल पर बने सीढ़ी के जीने के पास दीप ट्रांसपोर्ट व्यापारी के रद्दी गत्ते तथा एक पुरानी कंडम डिस्कर बाइक पर आग लगी हुई थी। जिससे आस–पास की दुकानों पर भी आग फैलने का खतरा बना हुआ था। स्थित को देखते हुए FSSO के निर्देशन पर फायर यूनिट द्वारा तत्काल फोम कंपाउंड का प्रयोग कर वाटर टेंडर से डिलीवरी होज पाईप पानी डालकर आग की तेज लपटों पर काबू पाया तथा बाइक के शेष भाग और आसपास की दुकानों पर आग फैलने से रोका गया। फायर यूनिट की त्वरित कार्यवाही से एक बहुत बड़ी अग्नि दुर्घटना को रोका गया।
उक्त घटना में अन्य किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई ।
इस मौके पर चालक चंद्र प्रकाश , चालक जगदीश सिंह ,FM सोहन लाल ,FM केदार सिंह ,fm प्रकाश राम , fm राजेंद्र तिरवा, fm हिमांशु पाठक,fm दीपक कुमार,fm नीरज सिंह,fm अनिकेत सिंह fw रश्मि fw लोकेश,fm सोहन लाल आदि मौजूद रहें