logo

यहां पालिकाध्यक्ष व सभासद के खिलाफ ईओ ने दर्ज कराया मुकदमा

खबर शेयर करें -

चम्पावत, 11 नवंबर 2021- चम्पावत नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष और ईओ के बीच चल रही तकरार अब मुकदमेबाजी (case)तक पहुंच गई है।

यही नहीं ईओ की तहरीर पर कोतवाली में पालिकाध्यक्ष और एक सभासद के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


मामले में ईओ भूपेंद्र जोशी की ओर से कहा गया है कि गुरुवार को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा और सभासद मोहन भट्ट ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।


आरोप के मुताबिक पालिकाध्यक्ष बीते माह हुए टेंडर प्रक्रिया के बाद से ही उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पालिकाध्यक्ष और सभासद मोहन भट्ट ने इसी बात को लेकर उनके साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी।


ईओ का कहना है कि उन्हें भविष्य में भी इन लोगों से खतरा बना हुआ है। इसी को लेकर उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। इधर कोतवाली में तहरीर के आधार पर पालिकाध्यक्ष और सभासद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp