logo

अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं व नेताओं की अनदेखी के चलते भदोही जिले के जिला सचिव ने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ दिया समाजवादी पार्टी से इस्तीफा

खबर शेयर करें -

अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं व नेताओं के अनदेखी के कारण समाजवादी पार्टी से जिला सचिव ने दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है।

जिला सचिव अमज़द अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को दिए इस्तीफे में कहा की वह बड़े अफसोस के साथ समाजवादी पार्टी के आजीवन सदस्यता से इस्तिफा दे रहे है। उन्होंने बताया की हम पार्टी कार्यकर्ता नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय से पार्टी से जुड़कर पार्टी की नीतियों व प्रदेश कार्यालय से मिलने वाले दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद में पार्टी का प्रचार प्रसार रैली सभा धरना प्रदर्शन में तन मन धन से काम करते चला आ रहे है। लेकिन पिछले कुछ दिनो से जमीनी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं व नेताओ के लगातार उपेक्षा की जा रही है साथ ही समाजवादी पार्टी भदोही संगठन द्वारा अब उस तरह का कार्य नही किया जा रहा है जैसे पहले कार्यकर्ताओ नेताओ को दिशा निर्देष मिलते थे। भदोही जिले का संगठन पूरी तरह निष्क्रिय है यही वजह है कि बिते निकाय चुनाव में पार्टी को भदोही जिले में भारी नुकसान उठाना पड़ा जबकि कई निकाय सीटो पर भाजपा की लहर में भी पार्टी ने अपना परचम लहराया था कथित तौर पर आशंका है कि संगठन कही न कही निकाय चुनाव में विरोधी दलो का सहयोग किया है।

भदोही विधान सभा में पढ़ने वाले तीनो निकाय सीटो पर पार्टी की करारी हार हुई। पार्टी की इस तरह भदोही जिले में गिरते हुये ग्राफ को मुलायम सिंह यादव और अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा सींची गई पार्टी से क्षुब्ध होकर हम पार्टी की आजीवन सदस्यता और पार्टी सभी पदों से इस्तिफा देते है।

ऊपर वाला समाजवादी पार्टी का विस्तार व भदोही जिले का संगठन सहित व प्रदेश में मजबूत करें। इस मौके पर बच्चन मौर्य,वीरेंद्र बिंद, मकसूद आलम ,अकबर अली, इमामुद्दीन, मोहम्मद जुनेद, विकास बिंद, सलमान खान, अमन खान ,आदि लोग मौजूद रहे

Ad Ad Ad
Share on whatsapp