बागेश्वर। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने गरुड तहसील के मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण कर एक्सपायरी एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए।
ओषधी निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने गरुड, बैजनाथ, कौसानी के मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित एवं एक्सपायरी दवाओं को तत्काल नष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाएं मिलने पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस दौरान उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन गरुड़ के साथ मीटिंग की गई जिसमें उनके द्वार सभी उपस्थित सदस्यो को सीसीटीवी कैमरे, एक्सपायरी ड्रग्स और टूट-फूट के रख-रखाव और नारकोटिक दवाओं के विक्रय के बारे में जानकारी दी गई |



