रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी की ओर से नशे के विरुद्ध साइकिल अभियान आयोजित किया गया, जिसमें शहर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। साइकिल अभियान उत्तरकाशी मुख्य बाजार से शुरू हुआ।
मुख्य बाजार से जोशियाडा, तिलोथ, मांडौं, तेखला होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस अभियान का शुभारंभ विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने हरी झंडी दिखाकर किया है।
नशे के खिलाफ साइकिल अभियान
कार्यक्रम के आयोजक रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी ने कहा कि नशे के खिलाफ एक कदम कार्यक्रम के तहत साइकिल अभियान आयोजित किया गया है। इस अभियान में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है। जिसके जरिए आमजन में एक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि नशे से दूर रहें। अपने को स्वास्थ्य रखें। अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखें।
साइकिल रेस में पुनीत मखीजा प्रथम, लोकेश नौटियाल द्वितीय, दक्ष किमोठी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सबसे छोटे साइकिल रेसर दिव्यांशु को भी सम्मानित किया गया। साइकिल रेस के दौरान साइकिलिस्ट दोस्त के गिरने पर उसका सहयोग करने और उसके लिए साइकिल रेस छोड़ने वाले गर्वित उप्पल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साइकिल अभियान में सहयोग के लिए अक्षिता बधानी को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी एस पंवार अशोक सेमवाल, उमेश प्रसाद बहुगुणा, शैलेंद्र मटूडा, शैलेंद्र नौटियाल, राजेश जोशी, संतोष सकलानी, आकाश भट्ट जुगल किशोर सुशील डिमरी,आदेश नौटियाल प्रशांत नौटियाल नवीन रावत नागेश नौटियाल अक्षत बधानी चंद्रप्रिया नेगी आदि मौजूद रहे।



