logo

जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमों के 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां जीतने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी।

बीडी पांडे कैंपस खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि निरीक्षक उप्र पुलिस व पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरपाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा आज खेलों में सुनहरा भविष्य छिपा है। पुलिस में भी अच्छे खिलाड़ियों के लिए अलग से भर्ती होती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोबिंद सिंह मटियानी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले भर की 10 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 40 से अधिक मैच खेले जाएंगे। जिसमें करीब 80 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। विशिष्ट अतिथि दलीप सिंह खेतवाल ने बताया कि नशे को दूर भगाने के लिए लगातार इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन काफी जरूरी है। इसके बाद स्टेडियम व जिम कॉर्बेंट के मध्य पहला मुकामला खेला गया। स्टेडियम की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। दूसरा मैच कठायातबाड़ व गरुड़ के मध्य खेला गया। यह गरुड़ की टीम ने जीत लिया। तीसरा मैच कपकोट की टीम ने जीता। इस मौके पर मन मोहन परिहार, विजय पाल मटियानी, प्रमोद मेहता, हरीश सोनी, बाला दत्त तिवारी, इंद्र सिंह परिहार, नरेंद्र खेतवाल,दिंगबर सिंह परिहार, प्रवीण सिंह, संजय वर्मा, संजय खेतवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी और पुलिस टीम ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
Share on whatsapp