भारत सरकार की वार्षिक कार्य योजना के तहत राज्य के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं की गणित एवं अंग्रेजी में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर मैच विजर्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्री विनय कुमार तथा डायट के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। श्री विनय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि गणित एवं अंग्रेजी भाषा में बच्चे की नींव मजबूत हो जाए तो भविष्य में वह बालक देश के लिए योग्य नागरिक के रूप में तैयार हो सकता है। समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक किरन जोशी ने बताया कि जनपद स्तर से प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे 4 द्दात्र-छात्राएँ राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के भीतर गणित एवं अंग्रेजी के प्रति रूचि का विकास हो रहा है। जनपद बागेश्वर प्रतिवर्ष राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम में स्थान अर्जित करता आया है, जो जनपद के लिए विशेष उपलब्धि है। मैथ्स विजर्ड में नीलेश बिष्ट,प्रियांश जोशी एवं आरोही जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। स्पैल जीनियस में दीक्षा, नितिन कुमार गौतम तथा महिमा कपकोटी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में कुन्दन बोरा, उर्वादत्त काण्डपाल, हीरा सिंह रौतेला तथा केदार मेहता ने निभाई। विजयी प्रतिभागियो को आकर्षक पुरुस्कार, शील्ड,प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये। इस अवसर पर रवि कुमार जोशी, रुचि पाठक, काजल अवस्थी, पंकज यादव, चन्द्र प्रकाश कर्नाटक समेत सभी शिक्षक एवं प्रतिभागी 18 छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप कुमार जोशी द्वारा किया गया।
