बागेश्वर में शराब की चार दुकानों के आवंटन को लेकर आबकारी विभाग दिनभर इंतजार करता रहा लेकिन दुकान संचालन के लिए एक भी आवेदक आगे नहीं आया
बागेश्वर जिले में शराब की चार दुकानों के आवंटन को लेकर आबकारी विभाग दिनभर इंतजार करता रहा लेकिन दुकान संचालन के लिए एक भी आवेदक आगे नहीं आया। जिस कारण बागेश्वर में शराब की चार दुकानों का आवंटन नहीं हो सका है। अब आबकारी विभाग ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दुकान आवंटन का निर्णय लिया है। जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षाी टम्टा ने बताया कि जिले में देशी व विदेशी शराब की कुल 12 दुकानें हैं, जिनमें से आठ दुकानें आवंटित की जा चुकी हैं। शेश चार दुकानें आवंटित की जानी हैं जिसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दुकानें आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है।