logo

हेमा के हुनर को सम्मानित करने पहुंची धात संस्था

खबर शेयर करें -

कपकोट : राजकीय इंटर कालेज रातिरकेठी की प्रतिभावान छात्रा हेमा आर्या को धात संस्थान ने 21 हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया। दुर्गम क्षेत्र की छात्रा एथेलेटिक्स हैं। उन्होंने दो बार विद्यालयी राष्ट्रीय खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाया गया राइका काफलीगैर में वार्षिकोत्सव

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धात संस्था के सचिव आनंद प्रकाश एवं सक्रिय सदस्य सार्थक राज ने यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया। उन्होंने दूरस्थ हिमालय की तलहटी में बसे राजकीय इंटर कालेज रातिरकेठी में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय की 11 वीं की छात्रा कुमारी हेमा आर्या ने पिछले वर्ष महाराष्ट्र में भाला क्षेपण में चौथे स्थान बनाया था। उन्हें मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह ने उनके माता-पिता को भी बुलाकर सम्मानित किया। हेमा भाला क्षेपण तथा ऊंची कूद में जिले तथा राज्य का प्रतिनिधित्व करती है। संस्था के संस्थापक रवि कांत राजू ने कहा कि उदीयमान खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की जा रही है। छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। उनके माता-पिता मेहनत मजदूरी कर पांच बच्चों का भरण-पोषण कर रहे हैं।

Share on whatsapp