logo

ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले के लिए सजा बागेश्वर, मेले का कल होगा रंगारंग आगाज

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के लिए बागेश्वर नगर सज चुका है। ऐतिहासिक महत्व के मेले का रविवार को शुभारंभ होगा। मेले की शुरुआत तहसील परिसर से नुमाइशखेत मैदान तक भव्य झांकी निकाली जाएगी। मुख्य अतिथि दोपहर बाद मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

उत्तरायणी मेले को लेकर बागनाथ मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया है। मंदिर और नगर बिजली की लड़ियों से रोशन है। मेले में 14 से 19 जनवरी की रात स्टार नाइट कार्यक्रम में पवनदीप राजन, इंदर आर्य, श्वेता मेहरा, प्रियंका महर समेत तमाम कलाकार अपने गीत और नृत्य से मेलार्थियों का मन मोहेंगे। नुमाइशखेत मैदान में झूले और चरखे लग गए हैं। नगर के विभिन्न स्थानों पर बाहरी व्यापारियों ने अपनी दुकान में सजा ली है। मेले के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लोगों को बेसब्री से मेले के शुभारंभ का इंतजार है।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp