logo

लगातार हो रही बारिश की ज़द में जंगली जानवर,उफान में बहा मृत गुलदार..वायरल Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा की कोसी नदी में गुलदार का शव बहता नज़र आया। वीडियो हुआ वायरल..

अल्मोड़ा जिले के सिमनोली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कोसी नदी के तेज बहाव में एक वयस्क गुलदार पानी के तेज बहाव में बहता दिखा। राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जंगली जानवरों पर भी खतरा बढ़ गया है, स्थानीय लोगों के अनुसार, गुलदार(तेंदुआ)अच्छे तैराक होते हैं, इसलिए ये आशंका कम है कि वह डूबने से मरा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को रेशम पालन का प्रशिक्षण, 50 से अधिक कृषक हुए शामिल

गुलदार की मौत को लेकर संभावना जताई जा रही है कि उसका शव नदी किनारे पड़ा होगा और जलस्तर बढ़ने से वह बह गया होगा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। विभाग ने हलदर की मौत को लेकर जांच शुरू कर दी है और शव के बहाव की दिशा में खोजबीन की जा रही है। इससे पहले भी बीते दिनों, एक गुलदार के नदी के तेज बहाव में बहने का वीडियो वायरल हुआ था।

Share on whatsapp