logo

डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार संगठन ने शिक्षक भर्ती कराने की मांग को लेकर विधायक दास को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार संगठन बागेश्वर ने राज्य में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्ष से भर्ती प्रक्रिया बाधित है। जिसके कारण स्कूलों में पठन-पाठन पटरी से उतर गया है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी करने की मांग की।


आज संगठन ने विधायक पार्वती दास को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि राज्य प्राथमिक शिक्षक भर्ती बीते तीन वर्ष से रुकी है। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। एक छोटा बालक कच्चे घड़े के समान होता है। बिना शिक्षक रूपी कुम्हार के उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। राज्य में फिलहाल 10,000 से अधिक प्राथमिक स्कूलों में पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं राज्य में डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शिक्षकों की कमी का खामियाजा नन्हें बच्चों पर पड़ने लगा है। राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के हितों में आगे हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर आशाएं हैं। शिक्षकों की भर्ती होने से राज्य की शिक्षा सुधरेगी और बेरोजगारी कम होगी। उन्होंने तीन हजार प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती निकालने की मांग की। इस दौरान रवि धपोला, रोहित, राजेंद्र कोरंगा, गिरीश मिश्रा, संजय टम्टा, हेम चंद्र, रोशन गढ़िया, शैलेश लोबियाल, नवीन धामी, हेमा धामी, गंगा सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on whatsapp