logo

साइबर सेल बागेश्वर ने खोए हुए 19 मोबाइल फोनों को किया बरामद

खबर शेयर करें -

साइबर क्राइम सैल ने 19 खोए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कीमत 2,85,000 रुपये आंकी है। मंगलवार को एसपी ने संबंधित लोगों को उनके मोबाइल सौंपे।लोगों ने पुलिस के कार्यों की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम बढ़ गया है। ऑनलाइन, धोखाधड़ी आदि अपराध हो रहे हैं। रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साइबर क्राइम टीम और थाना प्रभारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद सफलता भी मिल रही है। मोबाइल खोने की 19 शिकायतें मिली थी। वह सभी बरामद कर लिए गए हैं। उन्हें उनके स्वामी तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp