पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम व उनमें त्वरित कार्यवाही हेतु साईबर सैल एवं समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल द्वारा साइबर अपराध के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, जिस क्रम में :-
➡️01. दिनांक 01.11.2021 को आवेदक महिपाल सिंह रावत पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम- मजगांव पोस्ट- भन्तोला थाना- कांडा जनपद बागेश्वर द्वारा अपने बैंक खाते में SMS अलर्ट हेतु गूगल में सर्च टोल फ्री नंबर पर कॉल किया गया कुछ समय बाद अज्ञात द्वारा आवेदक को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उनके बैंक खाता नंबर आदि की जानकारी ज्ञात कर उनके SBI (दो अलग-अलग खातों) से 1,93,997/-आहरित कर लिए गए।
उक्त घटित साइबर अपराध की सूचना आवेदक द्वारा तत्काल साइबर क्राइम सेल बागेश्वर को दी गई, साइबर क्राइम सेल बागेश्वर द्वारा तत्काल आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लाभार्थी बैंक खाते को फ्रिज किया गया । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया जिस क्रम में थाना कांडा में FIR NO – 21/2021 U/S 420 IPC. 66(C) IT Act. पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी थाना प्रभारी झिरौली को दी गई । उक्त अभियोग में माननीय न्यायालय से अग्रिम विधिक कार्यवाही कर लाभार्थी खाते से उक्त धनराशि (1,93,997/-) को दिनांक 08-09-2022 आवेदक के खाते में रिफंड करा दिया गया है।
➡️02 . दिनांक- 2.09.2022 को आवेदक नवीन पांडे पुत्र तारा दत्त निवासी बिलोना बागेश्वर के साथ अज्ञात द्वारा 33,991/- रुपए की धोखाधड़ी की गई जिसमें आवेदक द्वारा तत्काल साईबर सैल बागेश्वर को सूचित किया गया,सैल बागेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए , पीडित का लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर संबंधित बैक / आदि से पत्राचार कर आवेदक के खातें से आहरित पूर्ण धनराशि 33,991/-रिफंड करा दी गई है। उपरोक्त दोनो प्रकरणों में शत-प्रतिशत धनराशि रिफंड आवेदकों के द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना देने के कारण ही संभव हो पाया है जनपद पुलिस आम- जनमानस से अपील करती है किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर इसकी शिकायत तत्काल टोल फ्री नंबर – 1930, नजदीकी थाना / साइबर सैल में दर्ज करें।
पुलिस टीम में
1- निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी प्रभारी थाना झिरौली।
1- निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सैल।
2- उ0नि0 कुंदन रौतेला।
3- आरक्षी चंदन कोहली।
3- आरक्षी इमरान खान।






