logo

अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दी स्वतंत्रता सेनानियो को श्रद्धांजलि।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृव में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन अगस्त क्रान्ति की वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं गोष्ठि का आयोजन कर मनाया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्टी कार्यालय मे आयोजित कार्यक्रम के तहत 11ः00 बजे सभी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुए और स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गये अगस्त क्रांति आन्दोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित की।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अगस्त क्रान्ति का दिन एक ऐतिहासिक दिन है। आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत को भारत से निकालने के लिए राष्ट्र को अंगे्रजो भारत छोड़ो का नारा दिया जो पूरे देश में गूंजा और इसी नारे को लगाते हुए लाखों आंदोलनकारियों ने देश की आजादी के लिए आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसे देखकर अंग्रेजी हुकूमत भयभीत हो गई और आन्दोलन को क्रूरता से दबाना शुरू किया। अंग्रेजी हूकूमत ने आजादी के दिवानो पर लाठियां तथा गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए तथा कई जेल में डाल दिये गये। इसके बावजूद आजादी के दिवानों ने हार नहीं मानी और दृढ निश्चय के साथ देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते चले गये तथा देश को आजादी दिलाई। कांग्रेस कार्यकर्ता आज आजादी के आन्दोलन के उन महापुरूषों को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत में अगस्त क्रान्ति के अमर शहीदों के बलिदानों के कारण ही सांस ले रहे हैं। हमें राष्ट्र के स्वतंत्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता सेनानियो को सदैव याद रखना चाहिए। हम अगस्त क्रान्ति के संधर्ष को कभी भुला नहीं सकते। हमें अगस्त क्रान्ति के शहीदों और महान क्रान्तिकारी नेताओं से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। यही हमारी अगस्त क्रान्ति के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर कवि जोशी,भुवन भेसौडा, हरीश चंद्र त्रिकोटी, कुंदन गिरी,शैलेंद्र चौहान,लक्ष्मी धर्मशक्तू,ललित गिरी,नवीन टम्टा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp