logo

रसोई गैस को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस का संकट खत्म नहीं होने से नाराज कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मनकोट गांव में कांडा-बागेश्वर सड़क पर खाली सिलिंडरों के साथ प्रदर्शन किया। जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में सिलिंडरों की आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
 कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मनकोट के ग्रामीणों के साथ मिलकर इंडेन गैस सर्विस के खिलाफ नारेबाजी की। बालकृष्ण ने कहा कि पिछले महीने आई आपदा के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में सिलिंडर की आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। कुछ गांवों में एक महीने से अधिक का समय बीतने पर भी गैस नहीं ‌पहुंची। गैस किल्लत से घिंघारुतोला, मनकोट, पंतक्वैराली, रवाईखाल, बमराड़ी आदि गांवों के लोग परेेशान हैं। गैस सर्विस में कई बार समस्या बताने पर भी ग्रामीण क्षेत्रों की सुध नहीं ली जा रही है। कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द सिलिंडर वाहन भेजने और लोगों की परेशानी क‌ाा दूर करने की मांग की। इस मौके पर बहादुर सिंह बिष्ट, ललित बिष्ट, महेश पंत, अर्जुन देव, रमेश चंद्र, गौरव पाठक, गंगा दत्त, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp