logo

गैरसैंण पहुचे सीएम धामी, भव्य परेड की ली सलामी

खबर शेयर करें -

गैरसैंण पहुंचे सीएम धामी ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. वहीं, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे.

उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले परेड की सलामी ली और प्रदेश और जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सीएम धामी ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया. वहीं, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गैरसैंण पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में राज्य स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया. इस दौरान सीएम ने नगर पंचायत गैरसैंण के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आदिबदरी, घाट नगर पंचायत व नारायणबगड़ अस्पताल का उच्चीकरण करने की घोषणा भी की.

uttarakhand foundation day

इसके बाद स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. बधांड़ी संस्था की ओर से बीर नृत्य और पोंणा नृत्य की प्रस्तुति दी गई. वहीं, इससे पहले कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, स्वच्छता का संदेश लेकर लोक वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकाली.

वहीं, गैरसैंण से पहले राजधानी देहरादून में स्थापना दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में गवर्नर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों पहुंचे थे. स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित इस भव्य परेड देखकर यहां मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.

सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर गवर्नर गुरमीत सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वहां मौजूद थे. परेड की सलामी के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने गवर्नर और मुख्यमंत्री समेत तमाम अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने सबसे पहले राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के सैनिक सेवाकाल के दौरान देश के लिए किए कार्यों की सराहना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वो राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने राज्य स्थापना के लिए अपना बलिदान दिया. सीएम ने राज्य वासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मैं सैनिक परिवार से आता हूं, इसलिए मुझे परेड कार्यक्रम जैसे आयोजन से बड़ी प्रेरणा मिलती है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार की एक लाख की विकास कार्य योजनाओं से राज्य विकास की ओर जा रहा है. केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ जिलों को विकास की ओर ले जा रहे हैं.

uttarakhand foundation day

Leave a Comment

Share on whatsapp