logo

हल्द्वानी के चेस प्लेयर तेजस तिवारी को सीएम धामी ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा घोषित सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी हल्द्वानी के तेजस तिवारी को सम्मानित किया। तेजस तिवारी को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ सबसे कम उम्र का शतरंज खिलाड़ी घोषित कर चुका है। तेजस ने महज साढ़े 5 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया। यही वजह है कि तेजस तिवारी दुनिया के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बने हैं। वहीं, सीएम धामी ने कहा कि ‘आज उत्तराखण्ड विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। तेजस को भविष्य में शतरंज़ के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।’ इस दौरान सीएम धामी ने तेजस के साथ शतरंज भी खेला।

Share on whatsapp