अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटा। जानकारी के अनुसार बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई हैं। अमरनाथ की गुफा के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि बादल फटने के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और एसडीआरएफ के साथ बचाव कार्य में जुटी है।
बादल फटने में घायल हुए लोगों को अस्पताल व चिकित्सा शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज शाम को हुई घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। कुछ लंगर और तंबू बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिसमे 40 लापता बताए जा रहे है । घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मौके पर कुछ यात्री फंसे हुए हैं। सर्च अभियान चलाया जा रहा है।