उत्तराखण्ड की राज्य स्तरीय कला उत्सव में जनपद बागेश्वर के प्रतिभागियों ने इस बार भी अपनी सफलता का परचम लहराया है। राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार के शांतिकुज में हुआ था।
नाटक एकल अभिनय बालिका वर्ग में राइका कपकोट की सीता पपोला, स्थानीय खिलौने एवं खेल, बालक वर्ग में नितिन सिंह, बालिका वर्ग में नीता दोसाद, राइका सलानी, शास्त्रीय नृत्य बालिका वर्ग में वंदना कौशल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरड़ा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान बनाया है। रा. इ. का सलानी के दो छात्रों राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पिछले साल इसी स्कूल के मनीषा रावल राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता की विजता बनी थी। कार्यक्रम में टीम के साथ डॉ हरीश दफौटी, राजेश्वरी कार्की, तथा माधवी आर्या गए थे। उन्होंने विद्यार्थियों की जीत का श्रेय उनकी मेहनत को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन, समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक किरन जोशी, प्राचार्य डायट डॉ. मनोज पाण्डे, तथा डायट प्रवक्ता डॉ. संदीप कुमार जोशी एवं रवि कुमार जोशी ने हर्ष व्यक्त किया है एवं सभी विजेता प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शन शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।




