logo

मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से आपदा प्रबंधन व मानसून की तैयारियों की समीक्षा की

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीसी के माध्यम से आपदा प्रबन्धन एवं मानसून की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल चल रहा है, अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आपदा कार्य को गम्भीरता से लें, आपदा न्यूनीकरण कार्य व आपदा दौरान कार्यों को शीघ्रता से करना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी एक्टिव मोड पर रहे तथा अपरिहार्य कारणों को छोड़कर कोर्इ भी अवकाश पर नहीं जायेंगे। उन्होंने वर्षाकाल दौरान बन्द सड़कों को तत्काल खोलते हुए यातायात सूचारू करने के निर्देश दिये ताकि यात्रियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा जो भी समस्यायें आती है उनका जिले स्तर से ही समाधान करना सुनिश्चित करें, जिन समस्याओं का जिले स्तर पर समाधान नहीं हो पाता है उन्हें तुरंत शासन को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरों का ग्रिनेज प्लान बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जनपदों में चिन्हित आपदा सम्भावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये साथ ही वर्षाकाल दौरान सम्भावित अवरूद्ध होने वाली सड़कों के दोनों छोरों पर जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिये ताकि कम से कम समय में यातायात सूचारू हो सके।
वीसी में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि विगत दिवस देर रात कपकोट क्षेत्र में 212 एमएम वर्षा हुयी जिससे 25 सड़कें बन्द हुर्इ है जिन्हें जल्द खोल दिया जायेगा साथ ही 01 एएनएम सेंटर भी ध्वस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा से हरसिला विद्युत फीडर की लार्इनें ध्वस्त हुर्इ है जिनका मरम्मत कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सड़क के दोनों छोरों पर जेसीबी तैनात की गयी है। उन्होंने जनपद में माउंट्रेनिंग एसडीआरएफ टीम तैनात करने आपदा न्यूनीकरण में धनराशि उपलब्ध कराने के साथ ही 29 सेटेलार्इट फोन व लोनिवि, पेयजल विभाग को एसडीआरएफ मद में धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि शंभू नदी में पहाड़ों के टूटने से बनी झील के बहाव को सूचारू करने हेतु मैन्युअल कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, मशीनें भी ले जाने का कार्य किया जा रहा है।

वीसी में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उप जिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय, काण्डा मोनिका सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp