बागेश्वर में नगर व्यापार मंडल द्वारा बंद पढ़े झूला पुल को ठीक करने के लिए धन स्वीकृत करना जल संस्थान द्वारा पानी के बिल को पूर्ववत करने जैसी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया गया नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखते हुवे कहा कि पिछले 26 महीनों से बागेश्वर झूला पुल बन्द है। झूला पुल की डी.पी.आर. बनने के 53 दिन के बाद भी अभी तक घन स्वीकृत नहीं हुआ है। और बागेश्वर नगर के होटल, मिठाई व्यापारियों का पानी का बिल 7000 से 11000 तक प्रत्येक महीना जल संस्थान द्वारा लगातार दिया जा रहा है जबकि इतनी आमदनी भी नही होती है जितना बिल भेजा जा रहा है। पिछले 26 महीनों से झूला पुल बंद होने से बागेश्वर के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। और उनको अपने कर्जा को चुकाना तक मुश्किल हो चुका है। अतः आपसे निवेदन है कि 72 घंटों में झूला पुल में पैसा स्वीकृत कराते हुए झूला पुल का कार्य शुरू किया जाए और होटल, मिठाई व्यापारियों के पानी के बिलों को संशोधित करते हुए पूर्व की भांति किया जाए। अतः महोदय ये पुनः निवेदन है कि इन दोनों मुद्दों को लेकर 72 घंटों में कार्यवाही नहीं की गई तो नगर व्यापार संघ बागेश्वर आपके कार्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
