logo

ब्रेकिंग : सीएम धामी ने देर रात चलवाया पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर,(देखे वीडियो)

खबर शेयर करें -

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के किसी मुख्यमंत्री ने कार्यवाही की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की जा रही है।

अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है. हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आज डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सभी ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. जिसके बाद मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में दर्जनों इस तरह के रिजॉर्ट बने हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तमाम इस तरह के रिजॉर्टस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जो नियम विरुद्ध चल रहे हैं। साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है प्रशासन का पूरा अमला इस क्षेत्र में पहुंचा हुआ है।

Leave a Comment

Share on whatsapp