logo

ब्रेकिंग: भाजपा ने बागेश्वर उप चुनाव में पार्वती दास को प्रत्याशी किया घोषित ।

खबर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में बागेश्वर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है दिवंगत कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया गया है। बागेश्वर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन दास की धर्मपत्नी पार्वती दास को पार्टी का चेहरा बनाया है। बता दें कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव रोमांचक मोड में खड़ा हो गया है। जहां भाजपा के द्वारा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रंजीत दास को अपने खेमे में लेने में सफल रही तो वहीं कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी बसंत कुमार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के साथ ही पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी भी बना दिया है। हालांकि भाजपा के खेमे में लंबे समय से पूर्व मंत्री चंदन राम दास के पुत्र गौरव दास और उनकी धर्मपत्नी पार्वती दास को चेहरा बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। आज जिलाध्यक्ष इंदर सिंह फरस्वान के द्वारा चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पार्वती दास को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांग बहनों ने 41 साल बाद घर के बाहर रखे कदम, रेडक्रॉस सदस्यों ने घुमाया उत्तरायणी मेला
Share on whatsapp