भारतीय जनता पार्टी की राय-सुमारी टीम ने बागेश्वर पहुंचकर बीजेपी दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राय-सुमारी की बैठक की और बीजेपी कार्यकर्ताओं की फीडबैक के जरिये दावेदारों का मन भी बारीकी से टटोला.
पार्टी मे किस दावेदार की दावेदारी कितनी प्रबल है ये जानने के लिये बीजेपी दावेदारों के बीच बीजेपी कार्यकताओं से मतदान भी वैलेट पेपर के जरिए करवाया गया ताकि प्रबल दावेदार का चेहरा हाईकमान के समक्ष रखा जा सके और टिकट का ऐलान जल्द से जल्द हो पाए. बीजेपी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये इस बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक बलराज पासी व प्रदेश राज्य मंत्री तरुण बंसल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा और डोर टू डोर बीजेपी का प्रचार करने को कहा। बलराज पासी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बीजेपी के प्रबल दावेदारों की सूची वे हाईकमान को पहुंचाएंगे जिसके बाद हाईकामन टिकट पर अंतिम मोहर लगाकर बीजेपी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रबल दोवदारों को तलाशने के लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं से वैलेट पेपर से दावेदारों की वोटिंग करवायी जा रही है और जिस दावेदार के अधिक सर्मथक होंगे उसके नाम को हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद सभी बीजेपी के लोग एक साथ रहकर पार्टी के जीताने के लिए काम करेंगे। युवाओ को लेकर पूछे सवाल मे उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री की टीम मे युवा व महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए भी पार्टी लगातार काम कर रही है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाओं और युवाओ को साथ लेकर चलती है। कांग्रेस और आप भाजपा के सामने कही भी नही टिकते है उनके द्वारा किए गए कार्य ऐतिहासिक है। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वही पार्टी कार्यालय मे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर से वर्तमान विधायक को ही रिपीट करने और कपकोट विधानसभा से सुरेश गढ़िया का नाम सबसे ऊपर होने की बात सामने आई है, वही पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया,ब्लाक प्रमुख गोबिंद दानु,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम साही के भी दौड़ में होने की बात सामने आई है।