logo

छात्र संघ के चुनाव न कराना भाजपा की सरकार की घबराहट और बैचेनी : भगवत सिंह डसीला

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि छात्र जीवन में छात्र राजनीति का बहुत महत्व है। यह छात्रों को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करती है और उन्हें भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार करती है। छात्र राजनीति से छात्रों को अपने विचारों को व्यक्त करने और अपने समुदाय के लिए काम करने का अवसर मिलता हैं।

छात्र राजनीति के महत्व छात्र राजनीति छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करती हैं, जिससे वे अपने समुदाय के लिए काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे पर पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की हुई मौत

छात्र राजनीति छात्रों को समाजिक जिम्मेदारी के बारे में जागरूक करती हैं, और उन्हें अपने समुदाय के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती हैं।

छात्र राजनीति छात्रों को अपने विचारों को व्यक्त करने और दूसरों के विचारों को सुनने का अवसर प्रदान करती हैं।

छात्र राजनीति छात्रों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए तैयार करती हैं, और उन्हें भविष्य के नेताओं के रूप में तैयार करती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर

इस प्रकार, छात्र राजनीति छात्र जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करती है।

उत्तराखंड प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव न कराना भाजपा की सरकार की घबराहट और बैचेनी यही दर्शाता हैं, कि बैलट से होने वाले चुनावो पर से भाजपा दूर भाग रही हैं, और लीडरशिप डवलपमेंट को रोकने का प्रयास कर रही हैं। अपने युवा अवस्था के चौबीसवें वर्ष में पहुंचा उत्तराखंड प्रदेश आज छात्र संघ के पदो से ही निकल कर राजनीति के महत्वपूर्ण पदो पर काबिज हैं, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी छात्र राजनीति का दमन कर छात्रो के अधिकारो का हनन करने का कार्य कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने यूसीसी पंजीकरण की धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी,अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

आज इस संदेश के माध्यम से हम समस्त कांग्रेसजन भाजपा की इस दमनकारी नीति का विरोध करते हैं और छात्र संघ चुनाव न कराने के एवज में हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp