logo

तीन सालों में भाजपा ने किए प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य : कुंदन परिहार

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभा दानू गढ़िया की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। चमोली जिले के प्रभारी कुन्दन सिंह परिहार ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए है।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवंर्द्धन के लिए सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

प्रभारी परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विरोधी कानून, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, समान नागरिक संहिता, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, लैंड जेहाद में 144.5 हजार एकड़ भूमि मुक्त करने, राज्य आंदोलनकारीयो को 10 प्रतिशत आरक्षण,मानस खंड योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों को जोड़ना, वीरता पदक की राशि में बढ़ोतरी करने, बागेश्वर में हेली सेवा और रिवर्स पलायन जैसे मुद्दों पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है। तीन सालों के कार्यकाल में सरकार ने आम आदमी की हर समस्या को दूर करने का काम किया है। आने वाले समय में सरकार प्रदेश के विकास में कई और कदम आगे बढ़ाते हुए चहुमुखी विकास करेगी।

Share on whatsapp