विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में हुआ भूपेन्द्र कण्डारी के काव्यसंग्रह लोकतंत्र में अभिव्यक्ति पुस्तक का विमोचन। भूपेन्द्र वर्तमान समय में पण्डित बद्री पाण्डे विश्व विद्यालय परिसर बागेश्वर में विभागाध्यक्ष हिन्दी डाक्टर हेमचंद चन्द दुबे के दिशा निर्देश में शोधार्थी है लोकतंत्र में अभिव्यक्ति काव्यसंग्रह का चयन निःशुल्क प्रकाशन के लिए चयन हुआ था। पुस्तक विमोचन में पत्रकार चारु तिवारी, स्वतन्त्र प्रकाशन के संस्थापक सुनील सहित दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ पंडित बद्री दत्त पांडे परिसर की निदेशक डॉ दीपा कुमारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जीवन सिंह गढ़िया, कुलानुशासक डॉ एम पी शर्मा, प्राचार्य डॉ भगवती नेगी सहित छात्र संघ पदाधिकारियों एवम स्टाफ ने श्री कंडारी की पुस्तक के विमोचन पर खुशी जताई है। भूपेन्द्र कण्डारी के काव्यसंग्रह प्रकाश के बाद महाविद्यालय में खुशी है। भूपेंद्र कंडारी के शोध निर्देशक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हेमचन्द्र दुबे का कहना है कि सृजनशील शोधर्थियों के कार्यों से शोध की दशा और दिशा में आमूल चूल सुधार हुआ है। कंडारी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन जीने का आधार साबित किया है। राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों की रक्षा करने में इस पुस्तक की अग्रणी भूमिका है। दिल्ली पुस्तक मेले में इनकी पुस्तक का विमोचन होना परिसर के लिए सौभाग्य की बात है



