logo

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हर बच्चे का अधिकार – डॉ. शैलेंद्र धपोला

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा विद्यालय सुरक्षा विषयक छह दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का समापन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में हो गया है।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह धपोला ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करना हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हम सबको मिलकर इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बिना रुके कार्य करना होगा।

प्रशिक्षण समन्वयक संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस कार्य के लिए एफ.एल.एन समर्पित शिक्षकों हो विकासखंड स्तर पर 18 बैचों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

भाषा तथा गणित को सीखने हेतु नवाचारी विधियों तथा मल्टीमीडिया के प्रयोग से प्रशिक्षण को रोचक तथा सुगम बनाया गया है। प्रशिक्षण में विद्यालय सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दों को प्रमुखता से समझाया गया है। विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का डाइट के मेंटर शिक्षकों, उप शिक्षा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा राज्य स्तर की टीम द्वारा नियमित अनुश्रवण किया जाएगा।प्राथमिक कक्षाओं उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु भाषा शिक्षण के लिए प्रतिदिन 90 मिनट तथा गणित शिक्षण के लिए 60 मिनट का समय देना अनिवार्य है।
समापन सत्र के अवसर पर डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी, डाॅ. दया सागर, गिरीश प्रसाद, मनोज दयाराकोटी, संजय पंत, मीतू पन्त, महेश जोशी, संजय पूना, प्रवेश नौटियाल, ब्रजेश जोशी समेत समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp