बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर 15 साल की किशोरी को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है।
विगत 21 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के व्यक्ति ने स्वयं की नाबालिग पुत्री के साथ थाने आकर तहरीर दी। वादी ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को विगत कुछ दिनों से अज्ञात लड़का कभी स्कूल में, कभी रास्ते में धमका रहा है। इस बारे में नाबालिग से पूछा गया तो उसने बताया कि नवीन रौतेला पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह रौतेला निवासी द्यांगड़ बागेश्वर, वर्ष 2015-2016 से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। उसी के द्वारा ये लेटर दिए गये हैं । पुलिस ने शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी नवीन रौतेला के धारा 376(च)/506 भादवि व 5(ठ)/6 पोक्सो एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर विवेचना एसआई मीना रावत के सुपुर्द की।
प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को मुकदमा दर्ज होने के महज कुछ ही घंटों में उसके घर द्यांगड़ से गिरफ्तार किया। नाबालिग का जिला चिकित्सालय बागेश्वर में मैडिकल कराया गया। पुलिस टीम में एसआ मीना रावत, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी शामिल थे।