बागेश्वर।
बागेश्वर नगर में लोगों की खरीदारी को और भी आसान व किफायती बनाने के लिए तहसील रोड में बालाजी इलेक्ट्रॉनिक के पास ‘बाबा बागनाथ 99 स्टोर’ की शुरुआत हो गई है। यह स्टोर खास तौर पर इस सोच के साथ खोला गया है कि हर जरूरत का सामान हर व्यक्ति की पहुंच में हो।
स्टोर के संचालकों ने बताया कि यहाँ अधिकांश घरेलू और दैनिक उपयोग की वस्तुएं 99 रुपये या उससे भी कम कीमत में उपलब्ध हैं। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा और बाजार में मंहगाई के दौर में लोगों को राहत मिलेगी।
हर जरूरत, एक ही छत के नीचे
स्टोर में घरेलू प्लास्टिक सामान, क्रॉकरी, खिलौने, स्टेशनरी, गिफ्ट आइटम, सजावटी सामग्री, छोटे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, और कई अन्य उपयोगी वस्तुएं बेहद सस्ती दरों पर मिल रही हैं। यहाँ तक कि त्योहारों के लिए सजावट का सामान और बच्चों की स्कूल सामग्री भी काफी कम दामों में उपलब्ध है।
स्टोर के मालिक सोमेश और ईशान वर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य यही है कि बागेश्वर जैसे क्षेत्र में भी लोगों को बड़े शहरों की तरह कम दाम में अच्छी क्वालिटी का सामान मिले। हमारा यह ‘99 स्टोर’ मॉडल खासतौर पर मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।”
ग्राहकों में दिखा उत्साह
स्टोर के उद्घाटन पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी की। ग्राहकों ने बताया कि उन्हें एक ही जगह इतनी सारी चीजें इतने कम दाम में मिल रही हैं, यह उनके लिए बहुत बड़ी सुविधा है।
स्थानीय निवासी कमला देवी ने बताया,
“बाजार में हर जगह महंगाई है, पर यहाँ 99 रुपए में भी अच्छी चीजें मिल रही हैं। बच्चों के खिलौने और घर का सामान भी बहुत सस्ता है। यह हमारे जैसे परिवारों के लिए बहुत अच्छा है।
बाजार में बढ़ी प्रतिस्पर्धा, मिलेगा फायदा
बाबा बागनाथ 99 स्टोर के खुलने से बागेश्वर में बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। व्यापारी भी अब बेहतर दामों में सामान उपलब्ध कराने पर विचार करेंगे।






