logo

छात्रवृत्ति घोटाले में सहायक खंड विकास अधिकारी हुए गिरफ्तार, 2013 में 75 लाख से अधिक का हुआ था घोटाला

खबर शेयर करें -

देहरादून। वर्ष 2013 और 2015 के मध्य देहरादून में तैनात रहे सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी को छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। वे आज हरिद्वार में एसआईटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए गए थे, उनके पूछताछ के बाद जब एसआईटी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें गिरफ्ता कर लिया गया।


एसआईटी ने बाकायदा प्रेस नोट जारी करके उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दी गई जानकारी में बताया गया है कि वर्ष 2012-13 और 2014-15 के दौरान समाज कल्याण विभाग ने Shriram Institute Of Technology, NH-58 Delhi- Roorkee By Pass Road
Near Sardhana Crossing, Jattoli, Meerut, U.P. के देहरादून डालनवाला स्थित संस्थान में कथित रूप से अध्ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 1 करोड़ 45 लाख 80 हजार 700 रूपये की छात्रवृत्ति जारी की थी। जांच में पता चला कि यह छात्रवृत्ति संबंधित छात्रों को मिली ही नहीं।


इस मामले की जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि इस छात्रवृत्ति को देने से पूर्व तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी रामअवतार व तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी ने छात्रों का सत्यापन भी किया था। मामले में रामअवतार को तो एसआईटी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पता चला कि वर्ष 2013-14 के छात्रवृत्ति मांगपत्र का सत्यापन सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश जोशी ने ही किया था। इसी मांग पत्र के आधार पर 75 लाख 42 हजार 800 रूपये की धनराशि को घोटाला हो गया।


इसके बाद दिनेश जोशी को एसआईटी ने नोटिस भेजकर अपने कार्यालय में तलब किया। आज दिनेश जोशी एसआईटी कार्यालय में पेश हुए। उन्होंने बताया कि उन्होंने उस समय छात्रों का भौतिक सत्यापन नहीं किया था। उन्होंने उक्त राशि जारी करने की संस्तुति कर दी थी।

एसआईटी के कई अन्य सवालों के जवाब वे नहीं दे सके। बाद में एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जोशी इस समय उत्तरकाशी के डुण्डा सहायक खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली एसआईटी की टीम में निरीक्षक मनोज असवाल व कांस्टेबल पंकज चौहान शामिल थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp