logo

सरन-बघर मोटरमार्ग में एक साल में ही उखड़ गया डामर, ग्रामीणों में गुस्सा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जनपद के कपकोट विकास खंड की ग्रामिण सड़कों पर सफ़र करना जान हथेली पर रख करने के बराबर साबित हो रहा है सड़कों की बदहाली की तश्वीरें सरन-बघर मोटर मार्ग पर एक साल में ही डामर उखड़ने से ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग कपकोट डिवीजन के प्रति नाराजगी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर डामरीकरण की जांच कराने और जल्द बदहाल सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है।


ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजीएसवाई के अधीन सड़क पर वर्ष 2021 में डामरीकरण किया गया था। एक साल में ही सड़क का डामर उखड़ गया। जगह-जगह सड़क बदहाल होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को भी दिक्कत हो रही है। बताया कि पूर्व में डामरीकरण की गुणवत्ता के लिए ग्रामीणों ने कपकोट के एसडीएम से शिकायत की थी। शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश भी दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक को भी मामले से अवगत कराया गया है।
वहीं ग्रामीण नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि सड़क बदहाल होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने जल्द सड़क की हालत सुधारने की मांग की है। वहीं डीएम ने जाँच कर कार्यवाही की बात कही गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp