logo

राजकीय पॉलिटेक्निक कपकोट में भवन हेतु 3 करोड़ 88 लाख की मिली स्वीकृति

खबर शेयर करें -

राजकीय पॉलिटेक्निक कपकोट में भवन निर्माण हेतु शासन से ₹ 388.02 लाख (3 करोड़ 88 लाख) की धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है जिसमें से प्रथम किस्त के रूप में शासन से 142.62 लाख (एक करोड़ 42 लाख) की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में विधानसभा कपकोट में प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है की सम्पूर्ण कपकोट विधानसभा के शिक्षण संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण एवं अच्छी शिक्षा हेतु हर प्रकार के सार्थक प्रयास किए जाएँगे जिसमें हमें धीरे-धीरे सफलता भी मिल रही है।

विधायक कपकोट सुरेश गड़िया ने बताया की शिक्षा को बेहतर करना सरकार का पहला लक्ष्य,युवा पड़ेगा तो ही देश आगे बढ़ेगा। शिक्षा को लेकर आगे भी लगातार अभूतपूर्व कार्य किए जाते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp