logo

800 छात्र छात्राओं को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया जागरुक

खबर शेयर करें -

विवेकानन्द इंटर कॉलेज हिचौडी व जी0जी0आई0सी0 ऐठाण में जाकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 800 छात्र छात्राओं के बीच जागरुकता पाठशाला लगाकर यातायात नियमों, साइबर अपराधों से बचाव, नशा ना करने, नशे के दुष्प्रभाव, प्लास्टिक से होने वाले नुकसान आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बाल विवाह, बधुवा मजदूरी,मानव तस्करी, महिलाओं एवं बच्चों की मानव तस्करी, उत्पीड़न, जबरन मजदूरी, जबरन विवाह कराना, बाल श्रम, भिक्षा वृत्ति, वैश्यावृत्ति आदि अन्य अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। और सभी को बताया गया कि जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने के अवसर देती है,जिससे कैरियर के विकास को बढ़ावा मिलता है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बालक बालिकाओं के भविष्य को संवारा जा सकता है”।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp