अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि छात्र शक्ति का राष्ट्र निर्माण में बड़ा याेगदान है। उन्हाेंने छात्रों हितों के साथ-साथ समाज के लिए भी सदैव अग्रणी रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कला मंच के संयोजक सौरभ जोशी ने की उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र हित में अपना योगदान देता रहा है। उन्होंने कहा की हमे गर्व है की हम विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के कार्यकर्ता है। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने राधा कृष्ण मंदिर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में किसी भी तरह की गंदगी नही करने की अपील की गई। इस मौके पर भूपेंद्र दानू, पूजा फरस्वान,ललिता थापा,भावना आर्या विक्रम दानू, शिवि,पंकज,पवन, दीपक, नेहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



