सैम मंदिर नदीगांव में दो दिवसीय अखंड रामचरित मानस पाठ संपन्न हो गया है। समापन दिवस पर हवन, यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जन किया।
अखंड रामायण का शुभारंभ शनिवार को हुआ। सैम मंदिर समिति की ओर से आयोजित रामायण में कंचन मटियानी और उनकी धर्मपत्नी रेखा मटियानी यजमान रहे। पंडित शेखर चंद्र पांडेय ने पूजा संपन्न कराई और रामायण पाठ का संचालन किया। रविवार को पाठ संपन्न होने के बाद हवन-यज्ञ के साथ परायण किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के दीपक जोशी,जगदीश रावल,आनंद बल्लभ जोशी, गोविंद मटियानी, उमेश पांडेय, जोगा कांडपाल, पूरन राना, विनोद बोरा समेत वार्ड के तमाम पुरुष और महिला श्रद्धालु मौजूद रहे






