गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बागनाथ मंदिर परिसर के जूना अखाड़े में अखंड रामायण का आयोजन किया गया।
पंडित गणेश चंद्र शास्त्री ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराने के बाद अखंड रामायण का शुभारंभ कराया। पंडित केवलानंद ने रामचरित मानस की महत्ता पर प्रकाश डाला। पंडितों ने रामचरित मानस का पाठ किया। जूना अखाड़े में पहुंचे लोगों ने भजनों की प्रस्तुति दी। अखंड रामायण का पारायण आज भंडारे के साथ होगा।
इस मौके पर जूना अखाड़े के श्री महंत शंकर गिरि महाराज, श्री महंत पुष्कर गिरि महाराज, दीपक गिरि, मनप्रीत गिरि, मन्नू गिरि आदि मौजूद थे।



