logo

अपर जिलाधिकारी ने बागेश्वर जनपद के इजरायल ने फसे लोगो की मांगी जानकारी

खबर शेयर करें -

अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि जनपद के इजरायल में विभिन्न कार्यो यथा शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु इजरायल में निवासरत है, वर्तमान में इजरायल में राजनितिक परिस्थितायों के दृष्टिगत इजरायल में निवासरत जनपद के निवासियों का विवरण यथा उनका नाम, जनपद में एवं इजरायल में पता, मोबार्इल नम्बर, र्इमेल, पासपोर्ट नम्बर आदि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बागेश्वर से इजरायल में गये अथवा निवासरत के संबंध में सूचना आपातकालीन नम्बर 112 पर व पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, बागेश्वर, कपकोट, काण्डा एवं गरूड़ कार्यालय में उपलब्ध कराये जाय। उन्होंने प्राप्त सूचनाओं को प्रतिदिन 10 बजे तक शासन के र्इमेल आर्इडी में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये है। साथ ही इजरायल में निवासरत नागरिकों की सूचना स्थानीय अधिसूचना एवं अन्य सूचना तंत्रों व समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचना को जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को भी कहा है।

Share on whatsapp