logo

आदिबद्री: देव-डांगरों के साथ मां भगवती की यात्रा का रीठाबगड़ व भानी में भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -

आदिबद्री: देव-डांगरों के साथ मां भगवती की यात्रा का रीठाबगड़ व भानी में भव्य स्वागत

आज आदिबद्री में मां भगवती की यात्रा बदियाकोट से आए देव-डांगरों के साथ पूरे धूमधाम से निकाली गई। इस पावन यात्रा ने सबसे पहले रीठाबगड़ स्थित मां कालिका मंदिर में प्रवेश किया, जहाँ स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ मां भगवती का भव्य स्वागत किया। मां कालिका मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर जिला पंचायत में भाजपा की पहली जीत

इसके पश्चात यात्रा भानी गाँव पहुँची, जहाँ भगवान गोलू देवता के मंदिर में भी भक्तों ने मां भगवती व देव-डांगरों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक यात्रा में भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा —

“मैं आदिबद्री मां भगवती से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ। माता रानी की कृपा से हमारे गांव-समाज में हमेशा खुशहाली बनी रहे।”

उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जो आपसी भाईचारे और समरसता को भी प्रगाढ़ करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कपकोट में कांग्रेस की मजबूती: दर्जनों लोग हुए पार्टी में शामिल, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत

यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। जगह-जगह स्थानीय निवासियों ने जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की। समूचा क्षेत्र आज मां भगवती के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोबिंद बिष्ट, शिव सिंह, बलवंत सिंह, लाल सिंह, उमेद सिंह, रघुवर सिंह शर्मा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp